“RPSC 1st Grade परीक्षा 2025 की विषयवार प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी की PDF नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें।”

1. 30 अप्रैल 2025 को, ‘रामानुजन : जर्नी ऑफ ए| ग्रेट मेथमेटिशियन‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया :
(1) विज्ञान और विरासत अनुसंधान पहल प्रभाग, डीएसटी द्वारा
(2) गणित और अनुप्रयोग संस्थान द्वारा
(3) गणितीय विज्ञान संस्थान द्वारा
(4) भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
2. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान के खिलाड़ी द्वारा बनाए गए नवीन रिकॉर्ड के लिए निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनिए :
कथन A : राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो (1.0 kg) में नया रिकॉर्ड बनाया ।
कथन B : हंसराज धायल का डिस्कस थ्रो में नया रिकॉर्ड 68.18 मी. रहा ।
(1), केवल कथन B सत्य है ।
(2) कथन A और B दोनों असत्य हैं।
(3) कथन A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) केवल कथन A सत्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
3. ऊष्माशोषी अभिक्रिया का उदाहरण है:
(1) श्वसन
(2) सूर्य–प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड का सिल्वर तथा क्लोरीन में वियोजन
(3) शाक–सब्जियों (वनस्पति द्रव्य) का कंपोस्ट में विघटन
(4) प्राकृतिक गैस का दहन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
4. कार्बन के एक अपररूप फुलेरीन में होते हैं :
(1), 16 छः सदस्य वलय तथा 16 पाँच सदस्य वलय
(2) 18 छः सदस्य वलय तथा 16 पाँच सदस्य वलय
(3) 12 छः सदस्य वलय तथा 20 पाँच सदस्य वलय
(4) 20 छः सदस्य वलय तथा 12 पाँच सदस्य वलय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
5. भार की एक वस्तु, w2 भार की एक चेन के द्वारा किसी कमरे की छत से लटकाई जाती है । छत, चेन को जिस बल से खींचती है, वह है
(1)W1 + W2
(2) W1 + W2 /2
(3) W1
(4) W2
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
6. यदि एक कार का द्रव्यमान 2000 kg है, तो कार का वेग 10 ms – 1 से 20 ms-तक बढ़ाने में। किया गया कार्य होगा
(1) 300kJ
(2) 400kJ
(3) 100kJ
(4). 200kJ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
7. मस्तिष्क का वह भाग जो शरीर की संस्थिति तथा । संतुलन बनाये रखने के लिए उत्तरदायी है :
(1). मेडुला
(2) मध्यमस्तिष्क
(3) प्रमस्तिष्क
(4) अनुमस्तिष्क
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
8. राजस्थान में विधानसभा के निर्वाचन हेतु मतदान का समय निम्नलिखित में से कौन नियत करता है ?
(1) राज्यपाल, राजस्थान
(2) मुख्य सचिव, राजस्थान
(3). भारत का निर्वाचन आयोग
(4) राज्य निर्वाचन आयुक्त, राजस्थान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
9. भारत के राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये :
(I) राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को संबोधित त्यागपत्र द्वारा अपना पद त्याग सकता है ।
(II) राष्ट्रपति अपने इस त्यागपत्र की सूचना
प्रधानमंत्री को भी देगा ।
सही कथन / कथनों को पहचानिये :
(1) केवल (II) सही है ।
(2) न तो (I), न ही (II) सही है ।
(3) केवल (I) सही है ।
(4) (I) एवं (II) दोनों सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
10. लोकसभा में निन्दा – प्रस्ताव से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(I) निन्दा – प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सभा की अनुमति आवश्यक नहीं है ।
(II) निन्दा – प्रस्ताव मंत्रिपरिषद या किसी एक मंत्री या मंत्रियों के किसी समूह के विरुद्ध कार्य करने में असफल रहने या कार्य न
करने या उनकी नीति के बारे में प्रस्तुत किया जा सकता है और उसमें मंत्री या मंत्रियों की असफलता पर खेद, रोष या आश्चर्य व्यक्त किया जा सकता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1), (I) एवं (II) दोनों सही हैं।
(2) न तो (I), न ही (II) सही है ।
(3) केवल (I) सही है ।
(4) केवल (II) सही है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
11. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों का ‘राज्य के प्रधान के प्रति व्यक्तिगत उत्तरदायित्व का सिद्धान्त‘ उल्लेखित करता है ?
(1) अनुच्छेद 75 (4)
(2) अनुच्छेद 75 (6)
(3) अनुच्छेद 75 (1)
(4) अनुच्छेद 75 (2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
12. घग्घर नदी प्रायः किस स्थान पर आकर विलीन हो जाती है ?
(1) तलवाड़ा
(2) खण्डेला
(3). भटनेर
(4) कोलायत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
13. राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिदेश के अनुसार, निम्नांकित में से किन शिकायतों पर विचार नहीं किया जाता है ?
(A) श्रम / औद्योगिक विवादों से सम्बन्धित शिकायत
(B) मामला न्यायालय / न्यायाधिकरण के समक्ष विचाराधीन है
(C) विशुद्धतः सेवा मामलों से सम्बन्धित शिकायत
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (B) एवं (C)
(2)(A), (B) एवं (C)
(3) केवल (A) एवं (B)
(4) केवल (A) एवं (C)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
14. राजस्थान की लम्बाई एवं चौड़ाई की दूरियों में कितना अन्तर (किलोमीटर में) है ?
(1) 45 कि.मी.
(2) 42 कि.मी.
(3) 44 कि.मी.
(4). 43 कि.मी.
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
15. इनमें से कौन सी पहाड़ी मध्य–अरावली क्षेत्र में स्थित है?
(1) नाग पानी
(2) बिलाली
(3) नाग–पहाड़
(4) डोरा पर्बत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
16. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
ऊँट की नस्लें क्षेत्र
(1) केरुपाल बीकानेर और चुरू
(2) कुटची गंगानगर और हनुमानगढ़
(3)नाचना जैसलमेर
(4) गोमठ जोधपुर और नागौर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
17. शीतऋतु में किन पवनों के साथ शीतोष्ण चक्रवात पाकिस्तान के मार्ग से राजस्थान पहुँचते हैं ?
(1)लू
(2) ध्रुवीय हवाएँ
(3) पछुवा पवनें
(4) व्यापारिक पवनें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
18. जनगणना 2011 के अनुसार, ऐसे कितने जिले थे जिनमें बाल लिंगानुपात (0-6 वर्ष) 912 था ?
(1) दो
(2) पाँच
(3) तीन
(4) चार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
19. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में, ‘स्पाइस पार्क‘ स्थापित है ?
(1) कोटा
(2) भरतपुर
(3) टोंक x
(4) जयपुर x
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
20. कोहलबर्ग के अनुसार नैतिक विकास की एक ऐसी अवस्था जिसमें कोई व्यक्ति अपनी नैतिकता को। व्यापकतः वर्तमान में प्रचलित सामाजिक मानकों एवं नियमों के अनुरूप आँकता हैं, को नैतिकता का कौन सा स्तर कहा गया है ।
(1). नैतिकता का रूढ़िगत स्तर
(2) नैतिकता का पश्च–रूढ़ियत स्तर
(3) नैतिकता का पूर्व – रूढ़िगत स्तर
(4) नैतिकता का गैर–रूढ़िगत स्तर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
21. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा रॉक फॉस्फेट खनन/भण्डार क्षेत्र नहीं है ?
(1) गोठ – मांगलोद
(2) डाकन कोटड़ा
(3) बिरमानिया
(4). मटून
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
22. प्रस्तावित, ‘ग्रीन एनर्जी कोरिडोर, राजस्थान के कुल कितने जिलों में से गुजरेगा ?
(1) सात
(2) तीन
(3) छः
(4) पाँच
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
23. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सूती वस्त्र उद्योग स्थित नहीं है ?
(1) उदयपुर
(2) जालौर
(3) भीलवाड़ा
(4) ब्यावर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
24. बण्डूरा के अनुसार, अवलोकनात्मक अधिगम हेतु चार परिस्थितियाँ आवश्यक हैं । इन परिस्थितियों का सही क्रम है :
(1) अवधान – अभिप्रेरणा – धारण – पुनरुत्पादन
(2) अवधान – धारण – पुनरुत्पादन – अभिप्रेरणा
(3) अभिप्रेरणा – अवधान – धारण – पुनरुत्पादन
(4) अवधान – धारण – अभिप्रेरणा – पुनरुत्पादन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
25. समायोजन प्रक्रिया में, पियाजे के अनुसार, एक व्यक्ति एक समायोजक प्रकार में अपने मानक सामाजिक संदर्भ से लेता है और समाज के परिवर्तित मूल्यों के अनुसार, अपने विश्वासों को बदल लेता है, वह कहलाता है
(1) द्वंद्व समाधानकारी
(2) संगठनकर्ता
(3) समायोजक
(4). आत्मसात्कारी (स्वांगीकारी)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
26. डेनियल गोलमेन के अनुसार, निम्नलिखित में कौन सा एक संवेगात्मक बुद्धि का घटक नहीं है १
(1) स्व–जागरूकता
(2) स्व–नियमन
(3) अभिप्रेरणा
(4) आत्म–सम्मान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
27. नेतृत्व शैली का एक प्रकार जिसमें अधिकार तथा शक्ति विकेन्द्रित की जा सकती है, परन्तु दायित्व विकेन्द्रित नहीं हो सकता, कहलाता है
(1) अहस्तक्षेपीय नेतृत्व
(2). व्यक्तिमूलक नेतृत्व
(3) जनतंत्रीय नेतृत्व
(4) आधिकारिक नेतृत्व
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
28. निम्नलिखित में से कौन सी एक रचनात्मक पर्यवेक्षण
की विशेषता नहीं है ?
(1) इस प्रकार का पर्यवेक्षण वैज्ञानिक एवं लोकतंत्रीय विधियों का प्रयोग करता है।
(2), यह प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की कठिनाइयों को जानने के लिए किया जाता है ।
(3) यह वैयक्तिक सर्जनशीलता एवं मौलिकता का विकास करता है ।
(4) इसमें पर्यवेक्षकों का व्यवहार सहयोगी होता
है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
29. ‘समग्र शिक्षा अभियान‘ स्कूली शिक्षा के लिए एक योजना है जिसका विस्तार है :
(1) केवल कक्षा I से VIII तक
(2) केवल कक्षा IX से XII तक
(3) पूर्व प्राथमिक से कक्षा XII तक
(4) केवल कक्षा I से X तक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
30. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के द्वारा परीक्षा में बैठने के लिए निम्नलिखित में से किस विषय / किन विषयों की अनिवार्यता नहीं है ?
(a) गणित
(b) विज्ञान
(c) अंग्रेजी
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके कीजिये :
कूट :
(1) केवल (a)
(2) केवल (b)
(3) (a) तथा (c)
(4) (b) तथा (c)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
31. आर.टी.ई. अधिनियम-2009 के अनुसार, शिक्षा प्राधिकारी द्वारा प्रारंभिक शिक्षा की पाठ्यचर्या और मूल्यांकन प्रक्रिया अधिकथित (लेईंग डाउन) करते समय निम्नलिखित में से कौन से विचार को सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(1) गतिविधियों द्वारा और बाल–केन्द्रित तरीके से अधिगम |
(2) बालक को भय, मानसिक अभिघात और चिन्ता ( दुश्चिन्ता) मुक्त बनाना ।
(3) जहाँ तक साध्य (व्यावहारिक) हो अनुदेशन का माध्यम हिन्दी भाषा में हो।
(4), संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों से अनुरूपता ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
32. आर. टी. ई अधिनियम, 2009 के प्रावधानानुसार, कक्षा एक से पाँच के लिए अगर प्रवेशित बालकों की संख्या 91 से 120 के मध्य हो, तो कितने शिक्षकों की आवश्यकता होगी ?
(1) 4 (चार)
(2). 5 (पाँच)
(3) 2 (दो)
(4) 3 (तीन)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
33. वह राजा, जिसने गैंडा – हन्ता प्रकार की मुद्राओं को ढलवाया, था
(1) कुमारगुप्त I
(2) स्कंदगुप्त
(3) चंद्रगुप्त द्वितीय
(4) समुद्रगुप्त
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
34. लाला लाजपत राय, विपिनचंद्र पाल और बाल गंगाधर तिलक के बारे में गलत कथन चुनिए ।
(1) युवाओं में आत्म–विश्वास, आत्म– बलिदान और आत्म– सुरक्षा उत्पन्न करने के लिए तिलक ने लाठी क्लब और अखाड़े स्थापित किए ।
(2) 1907 में पाल ने अरबिंदो घोष के विरुद्ध न्यायिक अभियोग में गवाही दी ।
(3) लाला लाजपत राय ने पंजाब उपनिवेशन अधिनियम का विरोध किया ।
(4) विपिनचंद्र पाल गाँधीजी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आंदोलन के विरोधी थे ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
35. उस स्थान का नाम बताएँ जहाँ जापानी सरकार ने
सुभाषचंद्र बोस को उनके विमान दुर्घटना से पहले ले जाने का
फ़ैसला किया था ।
(1) बर्लिन
(2) काबुल
( 3 ) मंचूरिया
(4) मॉस्को.
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)

36. 1593 में बीकानेर के रायसिंह की सेवाओं से प्रसन्न होकर अकबर ने उन्हें वर्तमान गुजरात में किस स्थान | की जागीर प्रदान की ?
(1) भड़ौच
(2) जूनागढ़
(3) सूरत
(4) अहमदाबाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
37. स्वतंत्र मजदूर पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(1) जे. एल. नेहरू
(2) एम. के. गाँधी
(3) बी. आर. अम्बेडकर
(4) आर. बी. बोस
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
38. निम्नलिखित में से किसने ‘द आर्कियोलॉजिकल रिमेन्स एण्ड एक्सकेवेशन एट बैराठ‘ प्रतिवेदन तैयार किया था ?
(1) टी. एच. हैण्डले
(2) आर. सी. अग्रवाल
(3) दयाराम साहनी
(4) बी.बी. लाल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
39. दिल्ली के तोमरों को पराजित करने वाला चौहान शासक कौन था ?
(1) अर्णोराज
(2). विग्रहराज चतुर्थ
(3) दुर्लभराज तृतीय
(4) विग्रहराज द्वितीय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
40. 1857 के विद्रोह के समय अजमेर का शस्त्रागार किस नेटिव इंफेंट्री के द्वारा रक्षित था ?
(1) 30वीं नेटिव इंफेंट्री की ग्रेनेडियर कंपनी
(2) बंबई लांसर्स
(3) 15वीं नेटिव इंफेंट्री
(4) महारानी की 83वीं लाइट इंफेंट्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
41. निम्न में से किसके द्वारा बिजोलिया किसान आन्दोलन में भवानी दयाल के नेतृत्व में एक जाँच आयोग नियुक्त किया गया ?
(1) राजस्थान सेवा संघ
(2) राजपूताना मध्य भारत सभा
(3) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(4) मेवाड़ के महाराणा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
42. निम्नलिखित में से कौन करौली प्रजामण्डल आंदोलन से सम्बद्ध नहीं हैं ?
(1) चिरंजीलाल शर्मा
(2) मानसिंह
(3) त्रिलोकचंद्र माथुर
(4) स्वामी गोपालदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
43. अलवर के बाला किला के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) भरतपुर के राजा सूरजमल ने किले के अंदर एक जलाशय सूर्य कुण्ड बनवाया ।
(2) निकुंभों की चतुर्भुज देवी किले में स्थापित हैं ।
(3) इसमें 15 बड़े और 52 छोटे बुर्ज हैं।
(4) विनयसिंह द्वारा हवा बँगला बुर्ज बनवाया गया था ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
44. राजस्थान की किस रियासत ने सरदार पटेल द्वारा रियासतों के भारत में विलय की नीति के विरुद्ध पाकिस्तान में सम्मिलित होने का प्रयास किया ?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
45. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा/से सुमेलित है/हैं ?
ग्रंथ रचयिता
A. वेलि क्रिसन– रुकमणी – री – पृथ्वीराज
B. वीरमायण – दुरसा आढ़ा
C. अचलदास खींची री वचनिका – शिवदास गाडण
कूट :
(1) A और C
(2) A, B और C
(3) केवल A
(4) A और B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
46. भारत में किसी भी स्थल पर तेजाजी के मन्दिर के निर्माण के उपरान्त जागती जोत किसे, तीर्थ स्थल से ले जाई जाती है ?
(1) कोलू
(2) सुरसुरा
(3) खड़नाल
(4) पनेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
47. मेवाड़ के अमर सिंह I के कार्यकाल में रागमाला चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम बताइए ।
(1). मनोहर
(2) सारंगधर
(3) निसारदीन
(4) साहबदीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
48. निम्नलिखित श्रेणी का अगला पद है :
5, 10, 26, 50, 122, …..
(1) 170
(2) 182
(3) 154
(4)168
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
49. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक पंक्ति में इसी क्रमानुसार खड़े हैं। प्रथम दो व्यक्तियों A और B के मध्य दूरी 10 मीटर है तथा क्रमागत व्यक्तियों के मध्य दूरी 1 मीटर कम हो जाती है; तो B और F के मध्य दूरी है :
(1). 30 मीटर
(2) 34 मीटर
(3) 35 मीटर
(4) 32 मीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
50. यदि x2 और 1/x2 का समान्तर माध्य M2 है, तो x और 1/x का माध्य होगा:
(1) √(M2 + 1 /2)
(2) √ (M2 – 1 /2)
(3) √M2 – 1
(4) √(M2 + 1 /2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
51. निम्न प्रेक्षणों को बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया गया है :
29, 32, 48, 50, x, x + 2, 72, 78, 84, 95 यदि इन आँकड़ों की माध्यिका 63 हो, तो x का मान है
(1) 68
(2) 72
(3) 60
(4) 62
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
52. यदि x = 2 + √3 है, तो निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
A. (x + 1/x) एक परिमेय संख्या है ।
B. (x – 1/x) एक अपरिमेय संख्या है ।
C. (x + 1/x)2 (x – 1/x) एक परिमेय संख्या है।
D. (x + 1/x )(x – 1/x) एक अपरिमेय संख्या है ।
निम्न में से सही विकल्प चुनिए :
(1) कथन A, C व D सही है ।
(2) कथन B, C व D सही हैं ।
(3) कथन A, B व C सही हैं ।
(4) कथन A, B व D सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
53. यदि बहुपद – 422 + 2 + 6 का एक शून्य ‘-1’ है, तब अन्य शून्य हैं
(1) 2,3
(3) 2,-3
(2)TM” -2, -3
(4) -2,3
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
54. यदि रैखिक समीकरणों के युग्म
2x + 3y = 7
2ax + (a + b) y = 28 के अनन्त हल विद्यमान हैं, तो निम्न में से कौन सा सत्य है ?
(1) a + 2b = 0
(2) b + 2a = 0
(3) a = 2b
(4) b = 2a
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
55. एक लम्ब – वृत्तीय शंकु की तिर्यक भुजा 10 मीटर और इसकी ऊँचाई 8 मीटर है । इसके वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल है
( π = 3.14)
(1) 62.8 मीटर 2
(2) 125.6 मीटर 2
(3) 94.2 मीटर 2
(4) 188.4 मीटर 2
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
56. त्रिज्या 2r के धातु के एक ठोस गोले को 4r आंतरिक व्यास व 4r ऊँचाई के एक बेलन में रखा जाता है । बेलन पूरी तरह पानी से भरा जाता है । भरे हुए पानी का आयतन (यह मानते हुए कि पानी पूर्ण रिक्त स्थान को भर रहा)
(1) गोले के आयतन से दुगुना है।
(2) गोले के आयतन से आधा है ।
(3) गोले के आयतन के बराबर है ।
(4) बेलन के आयतन से आधा है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
57. विमाओं 5.5 सेमी x 10 सेमी x 3.5 सेमी वाला एक घनाभ बनाने के लिए, 1.75 सेमी व्यास तथा 2 मिलीमीटर मोटाई वाले कितने चाँदी के सिक्कों को पिघलाना पड़ेगा ?
(1) 360
(2) 400
(3) 200
(4) 300
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
58. इनमें से कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) उच्छ्वास
(2) चरागाह
(3) प्रज्वलित
(4) सानिध्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
59. Post’ पारिभाषिक शब्द का समानार्थक हिंदी शब्द नहीं है
(1) केंद्र
(2) चौकी–
(3) पद
(4) उपरांत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
60. किस शब्द का संधि–विच्छेद गलत है ?
(1) षण्मास = षट् + मास/
(2) वागीश = वाक् + ईश
(3) न्यून = नि + ऊन
(4) वार्त्तालाप = वार्ता + अलाप
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
61. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द ‘ई‘ प्रत्यय से निर्मित हैं ?
(1) घमण्डी, ऊनी, हिन्दुस्तानी
(2) जुआरी, पहाड़ी, भिखारी
(3) सूती, पढ़ाई, राजस्थानी
(4) बुराई, लालची, चतुराई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)
62. निम्नलिखित में विलोम युग्म नहीं है.
(1) कदाचार सदाचार
(2) सात्त्विक – तामसिक
(3) नैसर्गिक – प्राकृतिक
(4) आविर्भाव – तिरोभाव
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (3)
63. Match the prefixes under Column A with the words under Column B:
Column A Column B
a. mis: (i) tie
b. de (ii) content
c. un (iii) conduct
d. dis (iv) code
(1) a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
(2) a-(ii), b-(iv), c-(i), d-(iii)
(3) a(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(4) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
(5) Question not attempted
सही उत्तर :- (1)
64. Choose the appropriate passive form of the given active sentence: He ought to help her.
(1) She ought to have helped by him.
(2) She ought to have been being helped by him.
(3) She ought to have been helped by him.
(4) She ought to be helped by him.
(5) Question not attempted
सही उत्तर :- (4)
65. Choose the verb that agrees with the subject:
Three parts of business ________ left for me to do.
(1) are not
(2) were
(3) is
(4) are
(5) Question not attempted
सही उत्तर :- (4)
66. Choose the correct article:
My mother goes to _________ temple regularly.
(1) the
(2) no article
(3) a
(4) an
(5) Question not attempted
सही उत्तर :- (2)
67. Choose the correct translation of the phrase ‘dissemination of instruction’.
(1) सुस्पष्ट टिप्पणी
(2) पत्रों का वितरण
(3) विघटित करना
(4) अनुदेशों का प्रसार
(5) Question not attempted
सही उत्तर :- (4)
68. राजस्थान के बजट 2025-26 के अनुसार, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के अतिरिक्त पोषण हेतु सप्ताह में कितने दिवस दूध उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई ?
(1) 6 दिवस
(2) 7 दिवस
(3) 3 दिवस
(4) 5 दिवस
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
69. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(i) बेंगलुरु स्थित इसरो के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) ने 26 मार्च, 2025 को एनआरएससी में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ मिलकर प्रयोक्ता परस्पर क्रिया सम्मेलन 2025 (यूआईएम 2025 ) का आयोजन किया ।
(ii) सम्मेलन का मुख्य विषय ‘भारतीय अंतरिक्ष नीति का कार्यान्वयन – स्थिति और भविष्य की दिशा‘ था ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(1) (i) और (ii) दोनों
(2) न तो (i) और न ही (ii)
(3) केवल (i)
(4) केवल (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
70. मार्च 2025 में केन्द्र सरकार की, ‘स्वदेश दर्शन 2.0 योजना‘ के अन्तर्गत राजस्थान के किस मंदिर को विकास कार्यों के लिए ₹8787 लाख की स्वीकृति मिली है ?
(1) श्रीनाथ मंदिर (नाथद्वारा )
(2) श्री खाटूश्याम मंदिर (सीकर)
(3) ब्रह्मा मंदिर पुष्कर (अजमेर)
(4) श्री गोविंददेव मंदिर ( जयपुर )
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
71. अप्रैल 2025 में त्रिंकोमाली को एक ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करके क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए । भारत और श्रीलंका के अलावा, इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला अन्य कौन सा देश है ?
(1) सिंगापुर
(2) संयुक्त अरब अमीरात
(3) जापान
(4) कतर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (2)
72. अप्रैल 2025 में थाईलैंड द्वारा आयोजित 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का विषय (थीम) क्या था ?
(1) “बिम्सटेक : जहाजों, चालक दल और कार्गो के लिए राष्ट्रीय उपचार तथा सहायता“
(2) “बिम्सटेक : विवाद निपटान तंत्र“
(3) “बिम्सटेक मानव संसाधन अवसंरचना के संगठित विकास के लिए“
(4) “बिम्सटेक : समृद्ध, लचीला और खुला “
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
73. अप्रैल 2025 में राजस्थान में “ग्रीन जस्टिस” (हरित न्याय) पर कॉन्फ्रेंस कहाँ पर हुई ?
(1) बारां
(2) जयपुर
(3) भीलवाड़ा
(4) नाथद्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
74. मार्च 2025 में भारत के पहले सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ राजस्थान के किस जिले में किया.vगया ?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (4)
75. ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2021-22′ और ‘विकसित भारत युवा संसद पुरस्कार 20252 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(i) राजस्थान की रिया गुप्ता को सत्र के दौरान उठाए गए सबसे व्यावहारिक और विचारोत्तेजक प्रश्न के लिए ‘विकसित भारत युवा संसद पुरस्कार 2025′ से सम्मानित किया गया ।
(ii) राजस्थान के डॉ. महेंद्र मीणा को व्यक्तिगत श्रेणी में ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2021-22′ से सम्मानित किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1). (i) और (ii) दोनों
(2) न तो (i) और न ही (ii)
(3) केवल (i)
(4) केवल (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर :- (1)